Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान-अवंतिका सरावगी

गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान-अवंतिका सरावगी

322

गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान-अवंतिका सरावगी

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने यूनिट रौजागाँव चीनी मिल के केन यार्ड परिसर मे आयोजित कृषक गोष्ठी सम्पन्न करने के साथ साथ बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ कराया।साथ ही चेयरमेन गन्ना समित गनौली महाराजबक्स सिंह द्वारा बुके देकर मिल मालकिन को सम्मानित किया गया। गोष्ठी के दौरान बलरामपुर चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने किसानों से सीधा सम्वाद करते हुए कहा कि हमारे किसान खुब तरक्की करें और जब हमारा किसान खुश रहेगा तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा।जिसके क्रम मे उन्होने बताया की बलरामपुर समूह द्वारा त्वरित भुगतान के क्रम मे रौजागाँव का 3 फरवरी 2023 तक का भुगतान हो चुका है और आगे भी इसी प्रकार से भुगतान करते रहने हेतु आश्वस्त किया।

किसानों से गन्ने की पैदावार बढ़ाने एवं अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु जैविक खेती एवं आधुनिक विधि से खेती के तरीको का इस्तेमाल करने की अपील की तथा उर्वरक मे डीएपी के स्थान पर एसएसपी(सिंगल सुपर फास्फेट)का प्रयोग करने के लिए कहा जिसमे फास्फोरस के साथ साथ कैल्सियम एवं मैग्नीसियम और अन्य जिंक,बोरान त्तत्व भी रहते है साथ ही उन्होने बताया की किसान भाइयो को इस वर्ष 150 एमएल कोराजेन बोतल 1750 रुपए मे उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधि के साथ नयी गन्ना प्रजातियां जैसे को० 15023,को०लख० 14201 एवं को० 0118 की बुवाई बसंतकाल में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करे।जिससे किसानो को अधिक लाभ प्राप्त होने के साथ साथ चीनी मिल को क्षमता के अनुसार पर्याप्त मात्रा मे गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

READ MORE -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भव्य नागरिक अभिनंदन

उन्होने गन्ना किसानो की सभी उचित समस्याओ का यथा संभव निदान करने हेतु आश्वस्त किया साथ ही किसानों से चीनी मिल को साफ सुथरा,ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की तथा किसानो को फसल प्रबन्धन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।जैसे लाल सड़न रोग एवं चोटी बेधक,अंकुर बेधक आदि के प्रबन्धन के बारे में बताया।इसके साथ ही किसानो को गन्ने से संबन्धित,पर्ची,भुगतान, रोग-कीट,खाद व उर्वरक,आधुनिक कृषि यंत्रो आदि की जानकारी के लिए बलराम एप से जुडने का अनुरोध किया। इसी क्रम मे बलरामपुर की मिल मालकिन आवंतिका सरावगी द्वारा मिल गेट क्षेत्र मे भ्रमण करके फसल की स्थिति का आकलन करने के साथ साथ ग्राम बहरास मे कृषक यादवेन्द्र यादव के खेत मे जाकर को0 15023 प्रजाति की बुवाई करके बसंत कालीन गन्ना बुवाई का सुभारम्भ किया।

गोष्ठी में मिल मालकिन आवंतिका सरावगी,मनीष पुरोहित-वी0पी0(केन ऑपरेशन),सुधीर कुमार-इकाई प्रमुख,राजीव गुप्ता-सी०ओ०ई०सी० प्रमुख,इकबाल सिंह-महाप्रबन्धक(गन्ना)द्वारा भी गोष्ठी के दौरान किसानों को यह भी बताया कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई के समय लाइन से लाइन की दूरी 3 फीट जरूर रखे एवं गन्ना की कटाई(हार्वेस्टिंग)के बाद जिन खेतों में पेड़ी की फसल लेनी है उन खेतों में 7 दिन के अन्दर पहला यूरिया अवश्य देदें जिससे शुरुआत में पेड़ी में अच्छा फुटाव हो सके।सुनील चौहान-सी०ओ०ई०सी०,सहा० महाप्रबन्धक(गन्ना)हरदयाल सिंह,प्रदीप कुमार,उप गन्ना प्रबन्धक अनिल शुक्ला,अजीत राय,उपेन्द्र पाठक,विनोद श्रीवास्तव,संदीप सिंह,अरविन्द सिंह,त्रिलोकीनाथ तिवारी,अमित सिंह,दिनेष द्विवेदी,बृजेन्द्र कान्त सिंह,मदन प्रसाद,दानबहादुर,इन्द्रजीत यादव,विजय शंकर सिंह,अनूप शर्मा,सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडे तथा सभी कर्मचारीगण एवं 400 से अधिक किसान गोष्ठी में मौजूद रहें।

गन्ना उत्पादन बढ़ाए किसान-अवंतिका सरावगी