झूठे इल्जाम फर्जी मुकदमें

189
आजम खान को 10 साल की सजा
आजम खान को 10 साल की सजा

राजेन्द्र चौधरी

अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां साहब पर लगाए गए झूठे और फर्जी मुकदमों तथा विद्वेषपूर्ण की जा रही कार्यवाही की शिकायत को लेकर रामपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि मोहम्मद आजम खां साहब पर लगाए गए झूठे इल्जाम फर्जी मुकदमें लगाकर उन्हें, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा पूर्व सांसद तथा विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को वर्षों जेल में रखा। माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप से मुक्त हुए। इसी मध्य मोहम्मद आजम खां साहब पर फर्जी केस और तथाकथित हेट स्पीच पर अधिकतम सजा देकर घंटे भर के अन्दर उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई और उनका वोट देने का अधिकार भी छीन लिया गया। 24 मई 2023 को एमपी/एमएल सेशनकोर्ट ने जब बरी किया तो पुलिस और प्रशासन ने गुंडागर्दी करके पैरोकारों तथा गवाहों को उनके घरों से जबरन उठाकर थाने में बंद कर दिया गया। कचहरी तथा सम्बन्धित कोर्ट से बाहर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ नगर तथा थानाध्यक्ष टांडा के द्वारा मारते हुए ले जाकर न जाने किस अज्ञात स्थान पर बंद कर दिया है। झूठे इल्जाम फर्जी मुकदमें


    समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबराकर भाजपा सरकार द्वारा समाजवादी पार्टी को कमजोर करने के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने तथा अपमानित करने के लिए नए-नए झूठे तथा फर्जी मुकदमें लगाकर उत्पीड़न करने का कार्य किया जा रहा है। उक्त भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक आचरण से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अतः तत्काल हस्तक्षेप कर मोहम्मद आजम खां साहब तथा उनके परिजनों सहित उनके समर्थकों पर हो रहे अत्याचार तथा अवैधानिक कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए।समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शफीकुर्रहमान बर्क सांसद लोकसभा, एस0टी0हसन सांसद लोकसभा, जावेद अली सांसद राज्यसभा, महबूब अली विधायक/पूर्व मंत्री, इकबाल महमूद विधायक/पूर्व मंत्री, जावेद आब्दी पूर्व मंत्री, कमाल अख्तर विधायक/पूर्व मंत्री, नबाव जान विधायक, मो0 फहीम इरफान विधायक, हाजी नासिर कुरैशी विधायक, नसीर अहमद खां विधायक, जियाउर्रहमान विधायक, राम खिलाडी सिंह यादव विधायक, समर पाल सिंह विधायक, पिंकी यादव विधायक, युसुफ अंसारी पूर्व विधायक, शहनवाज खान सदस्य विधान परिषद, मस्तराम जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अमरोहा, डी0पी0 यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, असगर अली जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल, फिरोज खां पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल, जयवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, इकबाल हुसैन अंसारी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, शाने अली ‘शानू‘ पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, वीरेन्द्र गोयल एडवोकेट नि0 जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामपुर, अखिलेश कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामपुर एवं सरदार अमरजीत सिंह पूर्व प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र बिलासपुर जनपद रामपुर शामिल रहे।      झूठे इल्जाम फर्जी मुकदमें