
स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम में एरा डायग्नॉस्टिक सेंटर रहा आकर्षण का केंद्र। एरा डायग्नॉस्टिक सेन्टर संचालक ने ध्वजारोहण कर ली मास्ट की सलामी।
अनिल साहू
अयोध्या। मालिक अब्दुल्ला किदवाई व सय्यद नफीसुल हसन आबिद नकवी द्वारा एरा में किया गया ध्वजारोहण। 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को मुख्य प्रोग्राम रूदौली शहर के एरा डाइग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित हुआ। संचालनकर्ता ने सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्र गान गाया गया। एरा डायग्नोस्टिक सेंटर सेंटर के मालिक अब्दुल्ला किदवाई ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानीयों के त्याग एवं बलिदान से हमें आजादी मिली है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर रेडिलॉजिस्ट डॉ आर रस्तोगी, PRO शहजाद अंसारी, फहीम अंसारी, अनस अंसारी, चांद रिज़वी, रजा अब्बास ,ओम प्रकाश, देशराज, अखिलेश, काजल विश्वकर्मा, मुस्कान विश्वकर्मा, सुचित्रा, राणा बहादुर, संजय, राजू समेत सभी लोग उपस्थित रहे। साथ ही हीमोग्लोबिन और शुगर की जांच फ्री की गई। एरा डायग्नॉस्टिक सेंटर रहा आकर्षण का केंद्र