रुदौली रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण

163
रुदौली रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण
रुदौली रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण

आम जनमानस में तीव्र जनाक्रोश। विधायक एवं सांसद से हस्तक्षेप की मांग।जिससे आम जन मानस तीव्र आक्रोश व्याप्त है। रुदौली रेलवे स्टेशन जैसी अंधेर गर्दी किसी अन्य रेलवे स्टेशन पर नही है। रुदौली रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण

अनिल साहू

अयोध्या/रुदौली। प्रमुख आवागमन एवं व्यवसायिक केंद्र रुदौली रेलवे स्टेशन पर साइकिल स्टैंड एवं आर. पी. एफ. पुलिस चौकी एवं रेल विभाग की मिली भगत से एक मात्र मुख्य आवागमन मार्ग को छोड़कर दोनो प्लेट फार्म से आवागमन के सभी रास्तों को बड़े बड़े गड्ढे खोद कर एवं सीमेंट के गाटर रख कर बंद कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढा खोद कर रास्ता बंद किए जाने से महिला ,वृद्ध,बीमार,बच्चो को परेशानी उठानी पड़ रही है। भाजपा नेता शास्त्री ने इस संबंध में जनांदोलन करने की चेतावनी दी है। रुदौली की मुख्य रेल क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने से ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के यात्रियों को प्लेट फार्म 01 पर जाने की लिए ओवर ब्रिज होकर लगभग 1किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है। रुदौली नगर प्लेट फार्म नंबर 02 की और स्थित है हजारों यात्री प्रतिदिन प्लेट फार्म 02 पर उतर कर रुदौली की ओर आते एवं जाते है यह बात साइकिल स्टैंड में कार्यरत कुछ दबंग कर्मचारी एवं स्थानीय आर.पी.एफ. पुलिस चौकी को नागवार गुजरी उनका कहना कि सभी यात्री प्लेट फार्म 01 से आए व जाए जिससे उनको दो एवं चार पहिया वाहन से मनमाना पैसा मिले।

स्टैंड के कर्मचारियों की तानाशाही की हद यहा तक पार हो गई है कि दो पहिया चार पहिया,बैट्री रिक्शा, निजी वाहन से यदि कोई वृद्ध, बीमार यात्रियों को मात्र स्टेशन छोड़ने आता है तो उससे जबरन पैसा आर.पी.एफ. पुलिस की शह पर पार्किंग के नाम रुपया वसूल लिया जाता है। जिससे आम जन मानस तीव्र आक्रोश व्याप्त है। रुदौली रेलवे स्टेशन जैसी अंधेर गर्दी किसी अन्य रेलवे स्टेशन पर नही है। सरकार ने रुदौली रेलवे स्टेशन को उच्चीकृत कर 02 नई रेल लाइन बिछा दी है लेकिन यात्री सुविधा नगण्य है प्लेट फार्म पर पेय जल की समुचित व्यवस्था नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता शतींद्र शास्त्री का कहना है प्लेट फार्म 02 से आवागमन सुचारू किए जाने अयोध्या से लखनऊ तक बंद पैसेंजर ट्रेन, कानपुर इंटर सिटी ट्रेन चलाये जाने,प्लेट फार्म 2 पर टिकट वितरण मशीन लगाए जाने एवं विभिन्न जन समस्याओं को लेकर समय समय पर उनके द्वारा प्रधानमंत्री जी एवं रेल विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाता रहा है लेकिन अब तक कार्यवाही नगण्य है।

अब आम जनता को साथ लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार अग्रवाल,युवा व्यापार मंडल रुदौली के अध्यक्ष हिमांशु गर्ग,पत्रकार एसोसियेशन तहसील रुदौली के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त रुदौली व्यापार मंडल के महा मंत्री राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश कुमार वैश्य सहित तमाम लोगों ने रेल विभाग द्वारा आम रास्ता बंद किए जाने की निंदा करते हुए तत्काल प्लेट फार्म 02 सहित सभी आवागमन के रास्ते को खोले जाने व पक्का निर्माण किए जाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि स्टैंड कर्मियों ने प्लेट फार्म नंबर दो का रास्ता तार बांध कर बंद कर दिया था। जिसे यात्रियों ने हटा करआवागमन का रास्ता साफ किया था इस बार बड़े स्तर पर गड्डे खोदकर सीमेंट के पिलर रख दिया गया है।

जिससे लोग आ जा नही सके जबकि जिस तरफ बस्ती होती है स्टेशन का कार्यालय उसी दिशा में होता है लेकिन रेल विभाग की तानाशाही के कारण नव निर्मित रुदौली रेलवे स्टेशन का कार्यालय काफी दूर बढ़ाकर विपरीत दिशा में बना दिया गया है। जबकि नगर की आबादी प्लेट फार्म 02 की तरफ है अपनी सुविधा के कारण रेल विभाग ने अनदेखी कर सैकड़ो वर्ष से स्थापित रौजागांव रेल स्टेशन का कार्यालय उत्तर दिशा से हटाकर विपरीत दक्षिण दिशा में बना दिया है। जबकि गांव की आबादी उत्तर दिशा में है इससे आम जनता में आक्रोश है। लेकिन रुदौली की जनता के मांग के बावजूद दक्षिण दिशा प्लेट फार्म 02 पर कार्यालय तथा टिकट वितरण व्यवस्था नही की गई। जिस कारण यात्रियों को टिकट लेने जाने प्लेट फार्म 01पर ओवर ब्रिज पार कर जाना पड़ता है। रुदौली रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण