Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home अपराध पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़

पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़

148
पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़

अजय सिंह

लखनऊ- लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़. चिनहट मे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंधाधुंध कार मे फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़. मुठभेड़ मे चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर मे लगी गोली. एक साथी शेखर कौशल अँधेरे का फायदा उठाकर फरार – पुलिस. बिना नंबर की कार सवार 2 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़. पुलिस पार्टी और बदमाशों कर बीच जमकर हुई फायरिंग. देवा रोड पर घेराबंदी के दौरान हुई फायरिंग के बाद दयाल फ़ार्म कर अंदर आकर फंसे बदमाशों के साथ मुठभेड़. स्विफ्ट कार से भाग रहे बदमाशों को चिन्हट के दयाल फ़ार्म पर देवा रोड मे पुलिस की हुई घेराबंदी. पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे. फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया. मौके पर कार बिना नंबर की स्विफ्ट कार और .32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके बरामद. दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस ने घेराबंदी कर कर किया बदमाश का एनकाउंटर. घायल बदमाश नितिन कुण्डी को लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया चिनहट के दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़. पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़