विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान

204
विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान
विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान

पंकज यादव

मवई/अयोध्या। विद्युत वितरण निगम शासन के निर्देश पर 31 जुलाई से 6 अगस्त तक विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान चला रहा है।जिसके क्रम में शनिवार को विद्युत वितरण के अधिकारियों के साथ जिले के माननीयों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।जिसके सम्बंध में आमंत्रण पत्र रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पास पहुँचा है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अयोध्या मंडल अधीक्षक अभियंता सुशील गर्ग के हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से अधिशाषी अभियंता रमाशंकर मौर्य व श्याममूर्ति यादव ने विधायक रुदौली रामचंद्र यादव को आमंत्रित किया है।बैठक में विद्युत् व्यवस्था के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जाएगा। विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान

अधिशाषी अभियंता रमाशंकर मौर्य ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से सम्पर्क कर उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।जिसमे विद्युत समस्याओं के समाधान और विद्युत सुधार जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।उन्होंने बताया कि बैठक में विधायक, सांसद, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर को अधीक्षण अभियन्ता द्वारा आमंत्रित किया गया है। बैठक में जनप्रतिनिधियों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी दी जाएगी और आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए उनसे सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। आरडीएसएस, बिजनेस प्लान, नगरीय विद्युत व्यवस्था के संबंध में विभाग की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराकर उनका फीडबैक भी प्राप्त किया जाएगा। इसके साथ ही विभाग की अन्य समस्याओं में बिजली चोरी, बिल की प्राप्ति के संबंध में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का प्रयास किया जायेगा। विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभिय