Saturday, January 31, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या मवई द्वितीय में बदला चुनावी माहौल

मवई द्वितीय में बदला चुनावी माहौल

58
मवई द्वितीय में बदला चुनावी माहौल
मवई द्वितीय में बदला चुनावी माहौल
कुलदीप वर्मा
कुलदीप वर्मा

मवई द्वितीय की फिज़ाओं में अब एक ही नाम गूंज रहा है—राजेंद्र कुमार यादव! जहाँ कभी चुनावी गणित उलझा हुआ था, आज वहीं बदला-बदला सा नज़र आ रहा है माहौल। गलियों से लेकर चौपाल तक, हर ज़ुबान पर है बदलाव की बात।राजेंद्र कुमार यादव के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब साफ़ संकेत दे रहा है,इस बार मवई द्वितीय में वोट नहीं, फैसला होगा! मवई द्वितीय में बदला चुनावी माहौल

अयोध्या/रुदौली। जिला पंचायत क्षेत्र मवई द्वितीय से प्रत्याशी राजेंद्र कुमार यादव नेवाज पुर वाले ने चुनावी रण में उतरते ही पूरे क्षेत्र की राजनीति में नई ऊर्जा भर दी है। जनसमर्थन को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने गांव-गांव जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसे लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान राजेंद्र कुमार यादव के साथ रामजी यादव, गोविंद यादव, देव प्रकाश यादव, अजय यादव, जगन्नाथ यादव, कुलदीप वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। हर गांव गली गली ग्रामीणों ने खुलकर समर्थन का भरोसा दिलाया और कहा कि अबकी बार विकास, ईमानदारी और मजबूत नेतृत्व को जिताया जाएगा।


राजेंद्र कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मवई द्वितीय के हर गांव, हर गरीब और हर युवा की आवाज़ बनना ही मेरा संकल्प है। जिला पंचायत में पहुंचकर क्षेत्र के विकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी।” उनके सरल स्वभाव और जमीनी जुड़ाव ने लोगों का दिल जीत लिया है। क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि जिस तरह से जनता स्वतः आगे आकर राजेंद्र कुमार यादव का समर्थन कर रही है, उससे मुकाबला एकतरफा होता नजर आ रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मवई द्वितीय में इस बार इतिहास रचने की पूरी संभावना है। जनसंपर्क अभियान लगातार तेज होता जा रहा है और समर्थकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मवई द्वितीय की सियासत में बदलाव की बयार बह चुकी है। मवई द्वितीय में बदला चुनावी माहौल