Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या मण्डलायुक्त ने अयोध्या श्रीराम इण्टरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने अयोध्या श्रीराम इण्टरनेशनल एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

195

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा आज अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इण्टरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भारतीय विमान पत्तन विभाग के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ के साथ रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, सुल्तानपुर की ओर से आने वाले फोर लेन अप्रोच रोड और फेज 2 का 900 मीटर का रनवे बढ़ाने वाली भूमि का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने रनवे 30 एन्ड पर जो गांव स्थित है उसका भी संज्ञान लिया। इसके पश्चात इंजीनियर, इंचार्ज के द्वारा टर्मिनल बिल्डिंग आर्ट गैलरी में आने वाले सभी मॉडल व उसमें आने वाली सभी सुविधाओं से अवगत कराया। निर्माणाधीन बिल्डिंग आदि का अवलोकन करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण  कराये तथा किसी कार्य में यदि बाधा आती है तो तत्काल अवगत कराये, जिससे उनका निराकरण तत्काल कर दिया जाए और सभी कार्य समय से पूर्ण हो जाये।