डॉ0 विवेक श्रीवास्तव द्वारा जिला क्षय रोग का प्रशिक्षण कराया गया

277
सुनील कुमार पाण्डेय


महराजगंज – राष्ट्रीय क्षय रोग(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद महराजगंज में जिला क्षय रोग केंद्र (टीबी क्लीनिक) में जनपद के बीएएमएस चिकित्साधिकारियों का प्रशिक्षण जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विवेक श्रीवास्तव के द्वारा कराया गया।इसमे चिकित्साधिकारियो को टीबी जैसी गम्भीर बीमारियों को क्लीनिकल जाँच,पैथोलोजिकल जाँच,ट्रीटमेंट इत्यादि बताया गया।


डॉ0 विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी का कोई भी सस्पेक्टेड मरीज मिलता है तो उसकी तुरंत सीबीनाट/ट्रूनाट की जाँच बलगम द्वारा कराया जाये जिससे टीबी के बैक्टीरिया मशीन द्वारा डिटेक्ट करके उसकी तुरंत उचित इलाज करना बेहद जरूरी है।


इस कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा के चिकित्साधिकारी डॉ0 सी बी पाण्डेय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरुद्ध प्रताप पाण्डेय,डॉ0 प्रदीप यादव,डेंटल सर्जन डॉ0 विशाल चतुर्वेदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय फरेन्दा की चिकित्साधिकारी डॉ0 यामिनी त्रिपाठी,टीबी क्लीनिक के वरिष्ठ कर्मी हरिशंकर त्रिपाठी एवँ अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।