Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें उद्यान विभाग की आलू प्रक्षेत्र विजयपुर फार्म का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

उद्यान विभाग की आलू प्रक्षेत्र विजयपुर फार्म का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

341
सुनील कुमार पाण्डेय


महाराजगंज 19-02-2021, जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार द्वारा सदर ब्लाक के ग्राम विजयपुर में स्थापित उद्यान की राजकीय आलू परिक्षेत्र व प्राथमिक विद्यालय विजयपुर का निरीक्षण किया । फार्म परिक्षेत्र की सुरक्षा व सड़क की स्थिति ठीक न होने पर प्रभारी उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि तार बाड व सड़क को ठीक कराये । विजयपुर फार्म की स्थापना वर्ष 1988-89 में की गयी थी । फार्म का क्षेत्रफल 34.20 हेक्टेयर है । जिसमें आलू व मटर व मूली बीज की खेती की गयी है।


जिलाधिकारी द्वारा फार्म निरीक्षण पश्चात प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। उक्त अवसर पर प्रभारी अधिकारी विकास श्रीनेत,पी0डब्लू0डी0 जे0के0सिंह,धर्मेन्द्र,अवर अभियन्ता महेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।