डिम्पल यादव ने श्रेया वर्मा के पक्ष में किया रोड-शो

84
डिम्पल यादव ने श्रेया वर्मा के पक्ष में किया रोड-शो
डिम्पल यादव ने श्रेया वर्मा के पक्ष में किया रोड-शो

समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने आज गोण्डा लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के पक्ष में रोड-शो किया। रोड-शो गोण्डा लोकसभा के अम्बेडकर चौराहा से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी आवास एलवीएस चौराहा होते हुए गुरूनानक चौक, गुड्डू मल चौराहा मनकापुर बस अड्डा होते हुए बड़ा गांव से अम्बेडकर चौराहा पर समाप्त हुआ। रोड-शो में भारी भीड़ उमड़ी। रोड-शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नेता और जनता ने डिम्पल यादव का अभिवादन किया।जगह-जगह कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, महिलाओं, नौजवानों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के समर्थकों, व्यापारियों ने रोड-शो के दौरान डिम्पल यादव, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा पर फूल बरसाये। डिम्पल यादव ने श्रेया वर्मा के पक्ष में किया रोड-शो

रोड-शो के दौरान पूरा गोण्डा शहर समाजवादी पार्टी के लाल, हरे झंडो से पटा रहा। लाल टोपी में हजारों समाजवादी कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ नारेबाजी करते रहे। डिम्पल यादव ने श्रेया वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। रोड-शो के दौरान डिम्पल यादव के साथ लोकसभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, गोण्डा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। डिम्पल यादव के साथ लोकसभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा और उनके पिताजी पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को देख गोण्डा की जनता भावुक हो गयी। सभी स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा को याद कर भावुक हो गये। श्रेया वर्मा उनकी पौत्री है।

डिम्पल यादव ने कल मोहनलालगंज से लोकसभा प्रत्याशी आर.के. चौधरी के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी वादे झूठे हैं। वह पूंजीपतियों का संरक्षण करती है। भाजपा राज में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। भाजपा ने सभी वर्ग और समाज को परेशान किया है। केन्द्र में इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं को एक लाख रूपये सालाना देंगे। किसानों की फसलों के एमएसपी का कानूनी अधिकार देंगे। चार साल वाली अग्निवीर योजना खत्म करके पहले जैसी सेना की नौकरी दंेगे। डिम्पल यादव ने कहा कि केन्द्र के बाद यूपी में भी सरकार बन सकती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्ब्रीष सिंह पुष्कर,अमर पाल सिंह,अशोक यादव,वेद प्रकाश त्रिपाठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदि भी मौजूद रहे। डिम्पल यादव ने श्रेया वर्मा के पक्ष में किया रोड-शो