अजय सिंह
लखनऊ। ईवीएम हटाओ संघर्ष मोर्चा ने आजकल भारत की चुनाव प्रणाली में ईवीएम हटा कर बैलेट से चुनाव कराने की बड़ी मुहिम चला रखी है। पहले जंतरमंतर पर भारी जन सैलाब के बीच प्रदर्शन किया था। जिसके बाद देश के अन्य शहरों में मोर्चा की टीम जा कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले गोवा में संयुक्त मोर्चा ने ईवीएम हटाओ देश बचाव के तहत प्रदर्शन किया जहां पर जानता की भारी तादात में उपस्थित नजर आई। इस क्रम में आज लखनऊ भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मकसूद अंसारी साहब और एडवोकेट भानु प्रताप सिंह एडवोकेट महमूद प्राचा, जी डीसी कपिल साहब, राजेंद्र कुमार गौतम प्रदेश महासचिव मोइन हाशमी कार्यकर्ता अब्दुल कुद्दुस अंसारी आज इको गार्डन में ईवीएम(EVM )मशीनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
जिसमें सभी लोग शामिल हुए एवं प्रदर्शन में लाखों लोग मौजूद रहे मकसूद अंसारी ने अपनी बात को रखते हुए कहा EVM हटाओ देश बचाओ संविधान बचाओ भूल गए उसे वक्त को जब चारों तरफ अंधियारा था सबसे पहले ब्रिटिश हुकूमत को हमने ही ललकारा था उसे दौर का टीपू सुल्तान हूं कोई गैर नहीं हिंद का मुसलमान हूं। आंदोलन जारी रहेगा जब तक वैलेट पेपर से चुनाव नहीं होगा।