बिजली संविदा कर्मचारी की मौत

207

कार्य के दौरान बिजली की चपेट में आने से संविदा कर्मचारी की मौत।

लखनऊ। बुद्धि लाल पुत्र श्री राम नरेश,जो 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र निगोहां, पर मेसर्स वर्ल्ड क्लास कम्पनी के अन्तर्गत संविदा श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था। एलटी लाइन पर कार्य करते समय सुरक्षा उपकरण ना होने के कारण एल टी लाइन पर कार्य करते समय दोपहर 2:30 बजे बिजली की चपेट में आने से घायल होने के बाद साथी कर्मचारियों द्वारा मोहनलाल सी एच सी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महामंत्री देवेंद्र कुमार पाण्डेय का कहना है कि कर्मचारियों को मानक के अनुरूप तैनात नहीं किया गया है तथा कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त भार पड़ रहा है जिससे कर्मचारी मानसिक रूप से थक जाते हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।

उन्होंने कहा कि आवश्यक होगा की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा रोज-रोज कागजों में सुरक्षा उपकरण देने का आदेश किया जा रहा है वहीं पर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण ना मिलने के कारण दबाव में आकर बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करना पड़ रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं,जो चिंता का विषय है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उक्त घटना की जांच कि निष्पक्ष जांच कराने एवं मृतक कर्मचारी के परिजनों को रुपया 10 लाख दुर्घटना हितलाभ व परिवार के किसी सदस्य को सेवा में लेने की मांग करता है।