Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या पेड़ से लटकती मिली लाश परिजनों में कोहराम

पेड़ से लटकती मिली लाश परिजनों में कोहराम

216

भीटी तहसील में तैनात लेखपाल के बेटे की बाग में आम के पेड़ से लटकती मिली लाश परिजनों में मचा कोहरामपेड़ से लटकती।

राम जनम यादव

अयोध्या – तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौदहा मजरे केवटहिया निवासी शैलेन्द्र निषाद 33 बर्ष की बुधवार को गांव के उत्तर बाग में आम के पेड़ से रस्सी के फंदे से झूलती लाश देख परिजनों सहित ग्राम वासियो में हड़कंप मच गया। मृतक पड़ोसी जिले अम्बेडकर नगर की भीटी तहसील में तैनात लेखपाल भगवानदीन निषाद का बेटा हैं।

जिसकी अप्रैल माह में शादी होने वाली थीपेड़ से लटकती।मृतक तीन भाइयों में मझला था।जिसमे केवल बड़े भाई दिलीप की ही शादी हुई है।बताया गया कि शैलेन्द्र बड़ा सीधा साधा मिलनसार युवक था। उसके दोस्त भी घटना से अचंभित है। घटना की सूचना पाकर इलाक़ाई तारुन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँचकर लाश को पोस्मार्टम भेजने की कार्यवाही में जुटी है।लेकिन मौत की वजह को लेकर अभी असमंजस बरकरार हैं।