Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home विशेष दामोदर राव को मिला दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड

दामोदर राव को मिला दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड

201

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव को इस बार दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड दिया गया। उन्हें यह अवार्ड फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके बेहतर योगदान के लिए दिया गया है। इसके बाद उन्होंने खुशी का इजहार किया। दामोदर राव ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये कहा कि मुझे आप सभी मित्रों को बताते हुए बहुत ही फक्र महसूस हो रहा है। बहुत ही खुशी हो रही है आज मुझे “दादा साहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स” से सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस संस्था के संस्थापक श्री कल्याणजी जाना के द्वारा मुम्बई के उन्हीं के ऑफिस में इस अवॉर्ड से नवाजा गया, इसके लिए मैं आप सभी मित्रों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि कल्याणजी जाना को दिल से धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मुझे इस काबिल समझकर “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड” देकर मुझे धन्य कर दिया।