Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 09 जून को साइक्लोथॉन कार्यक्रम का होगा आयोजन

09 जून को साइक्लोथॉन कार्यक्रम का होगा आयोजन

149

आयकर विभाग द्वारा 09 जून को साइक्लोथॉन कार्यक्रम का होगा आयोजन।

प्रतापगढ़। आयकर अधिकारी बृज किशोर दूबे ने बताया है कि आयकर विभाग के तत्वाधान में आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने के क्रम में फिट इण्डिया मूवमेन्ट व नागरिकों के जागरूकता अभियान हेतु दिनांक 09 जून को प्रातः 6 बजे से साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख करदाताओं, चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट संघ के सदस्यों, टैक्स बार संघ के सदस्यों, प्रतिष्ठित करदाताओं, नागरिकों व आम जनमानस की भागीदारी अपेक्षित है। उन्होने कहा है कि प्रातःकालीन अपनी साइकिलों के द्वारा साइक्लोथॉन कार्यक्रम में साइकिल की सवारी करना सुनिश्चित करें। यह साइकिल यात्रा आयकर कार्यालय परिसर सिनेमा रोड से प्रारम्भ होगी।