Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home अपराध चचेरे भाई ने बहन को बनाया अपनी हवस का शिकार

चचेरे भाई ने बहन को बनाया अपनी हवस का शिकार

234

उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के गांव शिवनाथ खेड़ा के एक युवक ने उस समय अपनी हवश का शिकार बना डाला जब वह अपने घर में अकेली थी, हवशी युवक और कोइ नहीं सगा चचेरा भाई है पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने असोहा थाना में इस बाबत तहरीर दिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

असोहा थाना क्षेत्र के गांव शिवनाथ खेड़ा मजरा मुक्तेमऊ में गत रात गांव के एक मुस्लिम युवक जानू ने अपनी नाबालिग 10साल की सगी चचेरी बहन को उस समय अपनी हवश का शिकार बना डाला जब वह घर में अकेली थी घर वाले खेत गये थे।

लड़की के परिवार वाले जब अपने घर पहुंचे तो लड़की अस्तब्यस्त हालत में पड़ी थी और लड़की ने सारी बात घरवालों को बताया तो घर वाले उसे लेकर असोहा थाना पहुंचे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा, सीओ बिक्रमादित्य तथा इंस्पेक्टर असोहा सुरेश सिंह ने बताया कि, मामले की छानबीन चल रही है आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायगा।