सोहावल में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

164
सोहावल में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
सोहावल में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

अयोध्या। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सोहावल में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस। नितीश कुमार ने तहसील सोहावल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें यथा संभव मौके पर ही निस्तारित किया गया शेष समस्याओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद के विभिन्न नगर पालिकाओं/पंचायतों के विस्तारित क्षेत्र में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों की ग्राम पंचायत भवनों व उसमें उपलब्ध विभिन्न सामग्रियों का बेहतर ढंग से सदुपयोग सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिशासी अभियंता नगर पालिका /नगर पंचायत को निर्देशित किया। इसी के साथ ही इन पंचायत भवनों में स्थापित किए गए पुस्तकालयों का योजनाबद्ध रूप से बेहतर संचालन एवं उपयोग सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिशासी अभियंता नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप को सभी नलकूपों को निरंतर क्रियाशील रखने हेतु निर्देशित किया।


 संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता राजकुमार ग्राम प्रधान अमौना विकासखंड मसौधा ने ग्राम सभा अमौना में गांधी नगर तिराहा (हाईवे )से पंचायत भवन अमौना के सामने नहरी तक दोनों तरफ अतिक्रमण तथा तालाब गाटा संख्या 406 व बंजर भूमि गाटा संख्या 405 व आबादी गाटा संख्या 395 व 396 आदि सरकारी भूमियों की नाप कराकर निशानदेही कराने संबंधित प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सोहावल व क्षेत्राधिकारी सोहावल को प्रकरण का परीक्षण करने व सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने तथा सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


एक अन्य शिकायतकर्ता रामदीन निवासी मीरपुर कांटा ने सरकारी भूमि गाटा संख्या 1174 को अवैध रूप से जोतकर खेत में मिलाए जाने संबंधी शिकायत पत्र पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को प्रकरण का परीक्षण कर सार्वजनिक भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया।संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया तथा सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा उनके बड़े होने तक निरंतर उनका देखभाल भी करते रहने की अपील की।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय जैन, उप जिलाधिकारी सोहावल, पीडी (डीआरडीए), जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, तहसीलदार सोहावल, सहित अन्य संबंधित विभागों की जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सोहावल में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस