दूधाधारी मंदिर प्रांगण में आम भोज

201

लखनऊ। भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने आज मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के तिलसुवा ग्राम सभा के दूधाधारी मंदिर प्रांगण में आम भोज के कार्यक्रम के आयोजन के राष्ट्रीय जनआंदोलन हेतु ग्राम्य कार्यकर्ता जन चौपाल आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम सभा के पूर्व प्रधान जीत बहादुर ने व संचालन संगठन के रहीमाबाद इकाई के संरक्षक सुशील गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के मजदूर किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निरंजन सिंह लल्ला यादव ने किया चौपाल में जिन अन्य प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए उसमें संगठन के संयुक्त मंत्री महेंद्र सिंह राणा भारत रक्षा दल ट्रस्ट के सरोज बाला सोनी, सहायक महामंत्री कैप्टन मनोज कुमार राय, महामन्त्री भागीरथी विश्वकर्मा, डॉ शशि मिश्रा, रितु अग्रवाल एस बी सिंह शिशिर तिवारी , लल्ला यादव प्रमुख रहे। इस मौके पर आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने उपस्थित जन का ध्यान तीन मुद्दों की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि आज देश सवाल कर रहा है कि जब 1947 में भारत आजाद हुआ तब संख्या और धार्मिकता के आधार पर अलग देश पाकिस्तान बना।तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यो नही बना ?

इसलिए अब से ही सही भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए । उन्होंने समान नागरिक संहिता की भी प्रबल वकालत करते हुए कहा कि देश के नागरिकों में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए इसलिये एक देश एक कानून जो सबको आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करे इसके लिये समान नागरिक संहिता आज वक्त की मांग है उन्होंने देश की जनसँख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि अब हमारा देश आबादी के दृष्टि से चीन से भी आगे निकल चुका है जो अत्यंत चिंता का विषय है अब इस पर कड़ा कानून न बनाना यह सरकार की गलती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयदेवी कौशल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार इन तीनो मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक कार्य कर रही है। उपस्थित जनता ने इन तीन मुद्दों दोनो हाथ उठाकर संगठन को अपना समर्थन दिया। निकट भविष्य में और ग्राम सभाओं में भी इस प्रकार के चौपाल का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिये हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें 188 लोगो ने हस्ताक्षर किया।इस मौके पर संगठन के जिन अन्य प्रमुख लोगो की उपस्थिति रही उसमें चन्दन सिंह, आभा पाण्डेय, संगीता भट्ट,सरला तिवारी,तेजा सिंह,सबलू खान,सजीवन लाल,राजेन्द्र यादव दीपक यादव मौजूद थे।कार्यक्रम में गांव के सबसे बुजुर्ग 97 वर्षीय श्री रामप्यारे यादव का विधायक जयदेवी जी द्वारा सम्मान किया गया।