कमिश्नर ने जरूरतमंदों को कम्बल बाटे
राज्यकर मुख्यालय में कमिश्नर ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये।
लखनऊ। विभुतिखण्ड गोमतीनगर स्थित कार्यालय आयुक्त राज्यकर उत्तर प्रदेश प्रागण में आयुक्त राज्यकर श्रीमती मिनिस्ती एस. द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल और नकद धनराषि का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त ग्रेड वन सुनील कुमार राय मौजूद रहे। कम्बल वितरण से पूर्व आयुक्त एवं अपर आयुक्त ने शिवमंदिर में पूजा अर्चना के उपरान्त भण्डारे में खीर और बूंदी का वितरण किया। इस अवसर पर आयुक्त श्रीमती मिनिस्ती एस ने कहा कि कर्मचारी समाज द्वारा इस तरह के सामाजिक प्रयासों की प्रशंसा होनी चाहिए। विभागीय प्रमुख होने के नाते मेरा जो सहयोग होगा वह हमेशा मिलता रहेगा। यह समाज एक दूसरे के सहयोग से ही आगें बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें – 26 जनवरी को कॉमनवेल्थ खिलाड़ियों का होगा सम्मान
आयोजक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंह यादव ने बताया कि पिछले पन्द्रह वर्षो से प्रतिवर्ष शिवमंदिर पर सुन्दर काण्ड एवं भण्डारें का आयोजन किया जाता है। इस भण्डारे में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अन्य संगठनों के कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल होते है। आज के आयोजन में महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे, उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव, संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी, वीरेन्द्र कुमार शुक्ला, अवधराम पाल, मुख्यालय नाजिर संजीव कुमार कनौजिया,जलज श्रीवास्तव,सत्येन्द्र सिंह अशोक कुमार धानू, राधेश्याम यादव, अशोक कुमार द्वितीय, उमेश मिश्रा,बृजेष कुमार,रितेष भारती,दिलीप,राजकिषोर,अजयपाल और जी मूरगन ने प्रसाद का वितरण किया।
कमिश्नर ने जरूरतमंदों को कम्बल बाटे