Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या अघोषित विधुत कटौती से नगर वासी परेशान

अघोषित विधुत कटौती से नगर वासी परेशान

196

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। अघोषित विधुत कटौती से नगरवासी परेशान हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर विधुत विभाग का आदेश देखा गया था कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक विधुत कटौती मुक्त रखा जाए।लेकिन यह आदेश रूदौली नगर क्षेत्र में हवाहवाई साबित हो रहा है।बुधवार को नगर क्षेत्र में सारा दिन विधुत की आँखमिचौली चलती रही।व्यापारियों का व्यवसाय दिन में 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही रहता है परन्तु इस दौरान विधुत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं चली।

व्यापारी सहित घरेलू महिलाओं का उमस भरी गर्मी में विधुत की आवाजाही से बुरा हाल देखने को मिला।एसडीओ आरके सिंह ने बताया कि सिर्फ भैरवधाम फीडर पर काम चल रहा था शेष विधुत सप्लाई चल रही थी जबकि मोहल्ला पूरे खान स्थित न्यू कालेज टेलर शकील अंसारी,कजियाना निवासी राशिद खान,मखदूमज़ादा निवासी गया शंकर कश्यप व अख्तर अली खान,शेखना के त्रिभुवन दत्त निषाद,सालार के जमील अंसारी,कटरा से ग़ुलाम अंसारी व अतीक सिद्दीकी,सूफ़ियाना के शौकत अली आदि ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र की विधुत सप्लाई बुधवार को दिनभर बाधित रही।