बाल विवाह मुक्त अभियान चलाकर जागरूक किया।
पंकज यादव
अयोध्या/बाबा बाजार। कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से प्रसार संस्था के द्वारा मवई ब्लॉक क्षेत्र के द्वारिकपुर,नौरोजपुर बघेड़ी आदि गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत संस्था के सदस्यों ने बाल शोषण शोषित वंचित बच्चों के सामाजिक शैक्षिक उत्थान के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। संस्था के सचिव शिशुपाल यादव ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है। इसके कारण शारीरिक रूप से विवाह योग्य तैयार न होने के कारण अल्प आयु में विवाह होने से बच्चियां विभिन्न रोगों का शिकार हो जिंदगी से महरूम हो जाती हैं।उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोक कर उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए अवसर प्रदान किया जा सकता है। बताया कि अयोध्या जनपद के पांच विकास खंड की पचास ग्राम पंचायतों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा।
बाल तस्करी बाल शोषण बाल विवाह से बालिकाओं को मुक्त कराया जाएगा।बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने में हर वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है इस पुनीत अभियान में सबको सहयोग करना चाहिए।संस्था द्वारा मवई ब्लाक में लोगों को जागरूक करने के लिए खबरदार शीर्षक से बाल विवाह बाल शोषण रोकने के लिए पोस्टर के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता साधना गुप्ता,जिला कोर्डिनेटर नीतू सिंह,जिला काउंसलर दस्मिता दास गुप्ता, द्वारिकापुर ग्राम पंचायत प्रधान हिमांशु निषाद,सुसा श्रीवास्तव आंगनवाड़ी कार्यकत्री, मीरा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित सैकड़ों ग्रामीण ने विशेष सक्रिय सहभागिता निभाई।