Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव ने सोशल सेक्टर की योजनाओं की समीक्षा की

मुख्य सचिव ने सोशल सेक्टर की योजनाओं की समीक्षा की

173

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोशल सेक्टर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग जन कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण एवं श्रम विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ सभी पात्र जरूरतमन्दों तक अवश्य पहुंचे, इसे सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि सोशल सेक्टर की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कैसे कर सकते हैं, इसके लिए उक्त सेक्टर में जिन राज्यों में अच्छा काम हुआ है, वहां पर जाकर उसका अध्ययन किया जाये। इसके अतिरिक्त सोशल सेक्टर के जानकार एवं विषय विशेषज्ञ लोगों के साथ-साथ योजनाओं से जुड़े स्टेक होल्डर्स की मीटिंग कर गंभीर चर्चा की जाये कि योजनाओं का अधिकतम लाभ कैसे दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कहीं पर कोई अचड़नें हैं, तो गवर्नेन्स में सुधार कर उसको दुरूस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल सेक्टर से सम्बन्धित सभी विभाग अपना एक बेन्चमार्क तय करें कि उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के मानक को प्राप्त करना है तथा यदि उक्त मानक पर हैं तो हमें गवर्नेन्स में सुधार कर सर्वोत्कृष्ट करना है। उन्होंने विभाग के अच्छे कार्यों को अपने कार्यालयों में डिस्प्ले करने को कहा। उन्होंने छात्रवृत्ति, पेंशन आदि योजनाओं की धनराशि समय से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करने तथा लाभार्थी परक योजनाओं में आधार लिंक सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।  बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपदीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।