
अनिल साहू
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज ब्लाक में विधायक चंद्रभान पासवान के मौजूदगी में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह। आज अपनी विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर अन्तर्गत अमानीगंज ब्लॉक परिसर में “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के तहत आयोजित ‘सामूहिक विवाह समारोह’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभान पासवान ने दिया सभी 206- नव -दंपतियों को सुखी वैवाहिक जीवन हेतु शुभकामनाएं व बधाई दी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता व सर्वधर्म-समभाव को बढ़ावा देना ह इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ब्लॉक के सभी कर्मचारियों तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा आम जनमानस रहे उपस्थित मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज मंडल के मंडल अध्यक्ष ने भी सभी नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद।