Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या अयोध्या के मलीन बस्ती में जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे सहभोज

अयोध्या के मलीन बस्ती में जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे सहभोज

208

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का अयोध्या में 6 मई 2022 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम है यह उनका दूसरा भ्रमण कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे अयोध्या आगमन होगा इसके बाद श्री हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन एवं पूजन होगा। तत्पश्चात लगभग 11 बजे से आयुक्त सभागार में मण्डल के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी एवं अयोध्या के विजन डाक्यूमेंट का प्रस्तुतीकरण भी किया जायेगा। इसके बाद अयोध्या जनपद को छोड़कर मण्डल के अन्य जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया जायेगा। इसमें शासन स्तर के नगर निकास एवं ऊर्जा, आवास, राजस्व, पर्यटन आदि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा लगभग 12ः30 बजे जनपद अयोध्या के मलीन बस्ती में जनप्रतिनिधियों के साथ सहभोज किया जायेगा। तत्पश्चात मंत्री समूह के साथ विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सभी बैठकों में अयोध्या मण्डल के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद गुप्तारघाट पर स्थानीय क्षत्रिय परिषद द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा एवं सर्किट हाउस में संतजनों से भेंट किया जायेगा तथा रात्रि विश्राम अयोध्या में ही किया जायेगा एवं अगले दिन पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया जायेगा।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने गुप्तारघाट पर महाराणा प्रताप जी के मूर्ति के अनावरण हेतु की जा रही तैयारियों (मुख्य मंच व गणमान्य नागरिकों के बैठने हेतु की गयी सुविधाओं), गुप्तारघाट से जमथरा घाट को जोड़ने वाले निर्माणाधीन बंधे के कार्यो, टेढ़ीबाजार, रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गुप्तारघाट पर मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल पर समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने, एक्सेन सरयू नहर खण्ड को कार्यक्रम स्थल के पास की भूमि को अच्छे से समतल कराने, गुप्तारघाट की समस्त स्ट्रीट लाईटों को पुनः चेक करके ठीक रखने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश सम्बंधित कार्यदायी संस्था व विभाग के अधिकारियों को दिये।


लखनऊ एवं स्थानीय सूचना विभाग की टीम तथा ए0एन0आई0 की टीम द्वारा किया जायेगा तथा स्थानीय पत्रकारों के लिए सभी सूचनाएं एवं जानकारियां सूचना विभाग के सोशल मीडिया गु्रप द्वारा दी जायेगी। इसमें मा0 अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय एवं सूचना निदेशक शिशिर के निर्देश पर उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों के कवरेज में कहीं पर कोई समस्या नही होगी सभी लोग सहयोग करें तथा कोई समस्या हो तो मेरे मो0 7080510637/9453005405 पर जानकारी ले सकते है। श्री सिंह ने कहा कि मीडिया के लिए मान्यता कार्ड/संस्थान से निर्गत परिचय पत्र के आधार पर कवरेज करेंगे तथा सभी को सूचनायें सूचना विभाग की टीम द्वारा उपलब्ध कराती रहेगी।