Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आई0टी0आई0 में 10 जून को होगा कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन

आई0टी0आई0 में 10 जून को होगा कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन

181

प्रतापगढ़। आई0टी0आई0 प्रतापगढ़ के नोडल प्रधानाचार्य बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया है कि दिनांक 10 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया जायेगा। कैम्पस सेलेक्शन में एंडिको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंदौरा (मध्य प्रदेश), एस0वाई0गु्रप सतारा महाराष्ट्र एवं तेजस्वी संगठन प्रयागराज द्वारा 10 से 28 वर्ष के आई0टी0आई0 उत्तीण अभ्यर्थियों सेलेक्शन किया जायेगा। उन्होने कहा है कि इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिष्ट, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हैकिल, वायरमैन एवं इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल आदि के डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी दिनांक 10 जून को पूर्वान्ह 10 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ शिशिक्षु/प्लेसमेन्ट सेल अनुभाग में सम्पर्क स्थापित करें।