Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

214


लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है। ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत चारबाग बस स्टेशन पर नगराम अड्डे के बगल शौचालय के सामने एवं प्रवेश गेट तथा नत्था पुलिस चौकी के बीच सड़क के किनारे नो वेन्डिंग जोन मे किये गये अवैध अतिक्रमण को आज हटवा दिया गया। साथ ही राजाबाजार वार्ड में मेडिकल कॉलेज चौराहे से चरक चौराहे तक अतिक्रमण हटवानें की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी नन्द किशोर के नेतृत्व में जोनल ऑफिस के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों एवं 296 टीम की उपस्थिति में संपादित की गई।


ज़ोन-3-क्षेत्रान्तर्गत गोल मार्केट महानगर से सर्वोदय नगर पुल तक एवं हनुमान सेतु से आई०टी० चौराहा होते कपूरथला चौराहा, जोनल कार्यालय होते हुए जलसंस्थान कार्यालय पानी की टंकी अलीगंज तक से लगभग 52 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये तथा लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गया, मौके पर रू0 1200.00 जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में दिलीप कुमार श्रीवास्तव कर अधीक्षक, उर्मेन्द्र – राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।