ग्रामोन्मुखी योजना का बजट-उपमुख्यमंत्री

18
ग्रामोन्मुखी योजना का बजट-उपमुख्यमंत्री
ग्रामोन्मुखी योजना का बजट-उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में संचालित की जा रही ग्रामोन्मुखी योजनाओं में 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट। ग्रामोन्मुखी योजना का बजट-उपमुख्यमंत्री

लखनऊ। महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-2026 हेतु 34 करोड़ मानव दिवस का सृजन किये जाने का लक्ष्य अनुमानित है, जिसके सापेक्ष 5372 करोड रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 36 लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया जा चुका है। योजना हेतु लगभग 4882 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु 1200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों के अनुरक्षण कार्य हेतु 1088 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना हेतु 427 करोड़ रुपये का व्यय अनुमान प्रस्तावित है। उक्त योजनान्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त नियोजित किया जा सकेगा।

मनरेगा योजनान्तर्गत विगत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 26 करोड़ मानव दिवस लक्ष्य के सापेक्ष दिनाँक 8 जनवरी, 2025 तक 27.40 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया है तथा 3,13,076 परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया गया है। मानव दिवस सृजन एवं वित्तीय प्रगति में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में महिलाओं की सहभागिता 42 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को आच्छादित किया गया है। ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु बी.सी. सखी योजना के अन्तर्गत 39.556 बी. सी. सखी द्वारा कार्य करते हुये 31.103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया व 84.38 करोड रुपये का लाभांश अर्जित किया गया। लखपति महिला योजना के अन्तर्गत 31 लाख से अधिक दीदियों का चिन्हाकन किया गया है तथा 02 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था हेतु 300 करोड़ रुपये का प्रावधान कराया जाना प्रस्तावित है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत किये गये वर्ष 2025-26 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश का बजट प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप है ।इस बजट से प्रदेश का समग्र, सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास होगा ।महिलाओं नौजवानों, बुजुर्गों, किसानों और सर्व समाज के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उत्तर प्रदेश का बजट बनाया गया है । शिक्षा, चिकित्सा , किसानों , महिलाओं व युवाओं पर विशेष रूप से फोकस किया गया है ।यह बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।

श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप यह बजट गांव गरीबो,किसानों, नौजवानों, महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला बजट है। इस बजट से उत्तर प्रदेश, उन्नत प्रदेश और सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। श्री मौर्य ने कहा है कि समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की नीव रखने वाला यह बजट है। बजट से किसानों उद्यमियों ,व्यापारियों और कमजोर वर्ग के तबकों के जीवन में एक नया सवेरा आएगा ,एक नई क्रांति आएगी,एक नए युग का सूत्रपात होगा।

इस बजट से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बड़े अवसर उपलब्ध होंगे। विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूती मिलेगी। इस बजट से युवाओं के सपनों को उड़ान मिलेगी और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।कहा है कि गाँव ,गरीब, किसान, नौजवान, महिला सशक्तीकरण को समर्पित एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का निर्माण करने वाला, उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने को अग्रसर करने वाला यह बजट‌ है।

श्री मौर्य ने कहा कि सर्वस्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं जन-जन के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित यह बजट है।यह बजट गरीबों को शक्ति, किसानों को मजबूती व मध्यम वर्ग के सपनो को साकार करेगा।बजट में सबके हितों का ख्याल रखा गया है। प्रदेश की जनता को खुशहाली की ओर ले जाने वाला बजट है। जन-मन के लिए सर्वसमावेशी,सर्वस्पर्शी व आत्मनिर्भर उत्तर बनाने वाला शानदार बजट है। ग्रामोन्मुखी योजना का बजट-उपमुख्यमंत्री