Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश बम हमले के आरोपी गिरफ्तार

बम हमले के आरोपी गिरफ्तार

228

प्रयागराज – थाना बारा पुलिस द्वारा टोल प्लाजा के कैसियर के ऊपर जान से मारने की नियत से बम से हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह थाना बारा जनपद प्रयागराज ने अपनी टीम के साथ दिनांक 15 फरवरी 2021 को उमापुर टोल प्लाजा के कैशियर अमित कुमार मिश्रा को जान से मारने की नियत से बम से किए गए हमले के आरोपी अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र मंगला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम पांडर थाना बारा जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 17 फरवरी 2021 को चिल्ला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक दिनांक 15 फरवरी 2021 को समय करीब 11:00 बजे दिन में ग्राम पांडर के पास रामबाग के सामने मुख्य सड़क पर अभियुक्त शिवम तिवारी एवं उसके दो अन्य सहयोगियों द्वारा टोल प्लाजा से बैंक जसरा जाते समय कैसियर अमित कुमार मिश्रा की गाड़ी पर बम से हमला किया गया था।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर नामजद आरोपी शिवम तिवारी उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।

थाना माण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2021 को समय करीब 8:30 बजे सुबह ग्राम मोनाई की तरफ जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क के सामने वहद ग्राम मोनाई थाना मांडा जनपद प्रयागराज से 01 अभियुक्त बाबा उर्फ इन्द्रकुमार पासी पुत्र गुलाब पासी निवासी ग्राम मोनाई थाना मांडा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।