Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता मिला शव

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता मिला शव

205

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सुधारपुर पकड़ी गांव के बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता हुआ लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति शव मिलने से क्षेत्र हड़कम्प मच गया । ग्रामीणों के सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज जांच शुरू कर दी है । घटना को जानकारी होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

पुलिस उपाधीक्षक फरेंदा ने बताया कि आज सुबह सुधार पुर पकड़ी गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । शव की शिनाख्त कर ली गई और मृतक फरेंदा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द का निवासी है । पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के कारण व्यक्ति ने सुसाइड करने का मामला सामने आ रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जाएगी ।