सत्ता कि आखिरी कील होंगी भाजपा की क्रूर लाठियां

122

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ले कल शाम लखनऊ 1090 चौराहे पर अभ्यार्थियों को योगी सरकार की पुलिस द्वारा लाठी-डंडों और लात घूसों से पीटने पर योगी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री योगी पर आक्रोशित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा कि पिछड़ों-दलितों की संतानों पर लखनऊ में पुलिस की यह लाठियां क्रूर भाजपा सरकार और घमंडी मुख्यमंत्री के सत्ता में आखिरी कील साबित होगी। 69000 शिक्षक भर्ती में OBC, SC/ST अभ्यर्थियों की हकमारी उत्तर प्रदेश नहीं भूलेगा। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में प्रदेश भर के समस्त  बेरोजगार युवाओं  के साथ खड़ी है और उनके साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों के अनुपालन में व्यापक स्तर पर घोटाला हुआ है।  सरकार इसकी जांच कराने की बजाय अभ्यर्थियों के साथ लगातार दमनकारी रवैया अपनाते हुए लाठी-डंडों से पीटने जैसा क्रूरता का अमानवीय व्यवहार कर रही है।उत्तर प्रदेश कि सरकार युवाओं की आवाज दबाने के बजाय बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को सुलझाने का नैतिक कार्य करें। यह मुद्दा राजनीति का नहीं बल्कि एक पीढ़ी के भविष्य का है ।युवा विरोधी योगी सरकार इस भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार और धांधली को स्वीकार करें । तत्काल भर्ती प्रक्रिया निरस्त करे या भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाये।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री लल्लू ने मांग किया कि अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे 27 फीसदी आरक्षण दिया जाए। ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18,598 में से सिर्फ 2,637 सीट मिली है। इससे ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27 प्रतिशत की जगह सिर्फ 3.86 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला है। वहीं, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को कि इस भर्ती में 21 प्रतिशत की जगह उन्हें सिर्फ 16.6 प्रतिशत आरक्षण मिला है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान में दलित पिछड़े अभ्यार्थियों को मिले आरक्षण के अधिकार को योगी सरकार छीन रही है। पिछले 5 महीने से लगातार भुक्तभोगी अभ्यर्थीगण प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग पर अभी तक विचार नहीं किया गया है। लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहे हैं अभ्यार्थियों को घमंडी योगी सरकार कभी उन्हें जेल भेजती है कभी लाठी-डंडों से पीटने तथा अपमानित करने का काम कर रही है।

अजय कुमार लल्लू ने कहा 59000 शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य पिछड़ा आयोग की सिफारिश को भी योगी सरकार ने दरकिनार कर दिया है। अभ्यर्थियों ने आयोग में अपनी शिकायत भी दर्ज करायी, आयोग ने गड़बड़ी की बात भी मानी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर करीब 20,000 सीटों पर आरक्षण घोटाले की बात सामने आई है। परन्तु तानाशाही योगी सरकार किसी भी तरह के आरक्षण घोटाले से इनकार कर रही है।जांच करवाने से भाग रही।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक होना और भर्तियों में व्यापक स्तर पर घपला घोटाला करना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पहचान बन चुकी है । बेरोजगारों के दम पर पूर्ण बहुमत में आने वाली बीजेपी की योगी सरकार में सबसे ज्यादा बेरोजगारों को ही ठगा गया। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अब उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगार ही प्रदेश से बीजेपी का सफाया कर इनका अहंकार चूर करेगा।