Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या भाजपा नेता ने टूर्नामेंट का किया उदघाटन

भाजपा नेता ने टूर्नामेंट का किया उदघाटन

185

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – खेल को सौहार्दपूर्ण माहौल में खेलना चाहिये।हार जीत अपनी जगह है।खेल को खेल की भावना से खेलते हुए लक्ष्य को हासिल करना चाहिये।उक्त विचार युवा भाजपा नेता तथा ब्लाक प्रमुख पद के भावी प्रत्याशी राजेश यादव(प्रधान) ने ग्राम उमापुर में जय बाबा नेवल दास क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन के अवसर पर व्यक्त किये।उन्होंने क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।इससे पूर्व राजेश यादव का उपस्थित खिलाड़ियों माल्यार्पण कर स्वागत किया।


उदघाटन मैच चंद्रामऊ तथा तेंदुआ टीम के बीच खेला गया।जिसमें चंद्रामऊ की टीम 16 रनों से विजयी हुई।इस अवसर पर अशोक वर्मा,राकेश यादव, राम कृष्ण मिश्रा,अम्बर बख्श सिंह सर्वेश तिवारी,अफजाल खाँ,आदि लोग उपस्थित थे।