भाजपा सरकार जनता परेशान-अखिलेश

110
संभल जायेंगे अखिलेश करेंगे पीड़ितों की मदद
संभल जायेंगे अखिलेश करेंगे पीड़ितों की मदद

राजेन्द्र चौधरी

अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए पखवाड़ा में जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा। इनमें पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बुलंदशहर के जिला उपाध्यक्ष राकेश भाटी ने कहा है कि समाजवादी पीडीए पखवाड़ा जनपंचायत कर लोगों को 2012 में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कराये गये विकास कार्य को बताया गया। सर्व समाज के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा पीडीए के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। अखिलेश यादव जी समाज के उन वर्गों को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं, जो सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक के माप पर सदियों से वंचित और शोषित रहे हैं। भाजपा सरकार जनता परेशान-अखिलेश


    पीडीए जन पंचायत में आये सभी वर्गों के लोगों से समाजवादी पार्टी कार्यकाल की उपलब्धता बताते हुए आदिल जलीस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा इस सरकार में पढ़ा लिखा युवा परेशान है, बेरोज़गारी बढ़ी है, महंगाई चरम सीमा पर है, किसान की आय दुगनी नहीं हुई, किसान बे-हाल है। ऐसी सरकार से अब छुटकारा पाना होगा, ग़रीब गरीब होता जा रहा है। समाजवादी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग को बिना भेद-भाव के प्रदेश में विकास कार्य का लाभ पहुँचाने का काम करती है। सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का जितना विकास कार्य तेजी से हुआ है उतना विकास आजतक कोई नहीं करा सका। सभा में आये हुए सभी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने और पीडीए को मज़बूत करने पर विष्वास जताया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी बुलंदशहर के विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी अजीत सिंह ठाकुर विक्रम सिंह सोलंकी, ठाकुर लोकेश भाटी, धनीराम जाटव, मंगत नाई, इस्लाम खान, पिंटू यादव, सम्मानित छात्र छात्राएं आदि रहे।

    सिद्धार्थनगर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला कार्य समिति की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पीडीए जन पंचायत को जिले के सभी सेक्टर तथा बूथों  पर सफल बनाने की रणनीति बनाई गई और सबको जिम्मेदारी सौंपी गई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गैसड़ी के विधायक डॉ एसपी यादव जी तथा श्रद्धेय नेताजी के पूर्व निजी सचिव जगजीवन राम जी के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई! जनपद के विभिन्न विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इनमें पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

    रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के संगम चौराहा पर पीडीए जन चौपाल विधान सभा अध्यक्ष संतोष यादव समाजवादी पार्टी रुद्रपुर की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व्यास यादव, जिला उपाध्यक्ष उद्भव नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, जिला सचिव शिकंदर यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव वीरेंद्र शर्मा, तूफानी निषाद, अवनीश यादव, जयराम राजभर, आनंद यादव, रामखेदू यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रुद्रपुर के विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव, रामसेवक यादव व विधानसभा महासचिव बृजेश पसवान, रवि यादव, राहुल यादव, अमरेंद्र यादव, गुड्डू यादव आदि उपस्थित रहें। पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछड़े दलित और अल्प संख्यक तथा समाज के हर कमज़ोर तबके की लड़ाई लड़ रहे है। डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी ने जो सपना देखा था। उस सपने को पूरा करने का काम समाजवादी पार्टी संकल्पित है। जबकि भाजपा सरकार पीडीए के अधिकार सम्मान को समाप्त करना चाहती है।

    इस अवसर पर कटरा विधान सभा प्रभारी सैयद रिजवान अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल देश में नफ़रत का माहौल बनाकर सत्ता को हथियाना चाहती है। हम सामाजवादी देश में भाई चारा, प्रेम मोहब्बत को फैला कर ही दम लेंगे। 2024 में सामाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के हाथों को मजबूत करें।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष चौधरी राम कुमार भोजवाल ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने गारंटी दी थी कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देंगे। 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे किसान की आय को दोगुना करेंगे। तमाम बादे  किए थे लेकिन क्या वह सब बादे  पूरे हुए है। यदि नहीं पूरे हुए हैं तो मोदी सरकार को हटाना चाहिए। इस पंचायत में युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी प्रदीप कुमार भोजवाल ने कहा मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। 2024 का चुनाव करो या मरो का होगा इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। भाजपा सरकार जनता परेशान-अखिलेश

मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष राम कुमार भोजवाल, हफीज अहमद अंसारी, सतेंद्र पाल, दफेदार सिंह यादव, राधेशाम नेता, रामभरोसे, अजय पाल सिंह प्रधान, राजपाल यादव, नरवीर मौर्य, राजू गुप्ता, पंकज सक्सेना, प्रदीप भोजवाल, विकास यादव आदि मौजूद रहे। विधानसभा क्षेत्र पुरवा उन्नाव के ब्लॉक असोहा के ग्रामसभा भउमऊ में, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील शर्मा, युवा नेता अनुज यादव द्वारा आयोजित पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम में सीएल यादव पूर्व चेयरमैन कोऑपरेटिव, छात्र नेता इंजी अभिषेक सिंह यादव, ग्राम प्रधान सुशील शर्मा जी, श्रीदेव यादव पूर्व प्रधान, मुन्नी लाल रावत पूर्व प्रधान, जय पाल सिंह, अरविंद रावत, राम पाल, रमेश, गुरूप्रसाद रावत आदि सम्मानित कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहें।

  सीएल यादव ने जन पंचायत को संबोधित करते हुए कहा समाजवादी पार्टी समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित हैं। साथ बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था, महिलाओ के साथ हो रहें अन्याय को सपा गठबंधन की सरकार बनने पर दूर किया जाएगा। सभी लोग सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को एकजुट होकर मतदान करें और उन्हें अपना सांसद बनाए जिससे आपका आने वाला भविष्य सुनहरा हो सकें। कानपुर देहात विधान सभा भोगनीपुर बरौर, केशी में काशिफ खान निवर्तमान जिलाध्यक्ष युवजन सभा के नेतृव में संपन्न हुई जिसमे काशिफ खान, सय्यद मुशरिक अली, फैजान, इरफान खान, नाजिम अली, अबू अजहरी, फरीद शाह मुबारक अली, हर्ष यादव, सुरेंद्र यादव, पंकज बाल्मीक, दानिश जैकर, अमित यादव, काजिम अली, उवैस दीवान, सतीश संख्वार, आदि लोग उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी के द्वारा पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा कार्यक्रम नौवें दिन भी तीनों विधानसभा में भदोही अध्यक्ष सन्तोष यादव के द्वारा अभियान मंे विधानसभा औराई अध्यक्ष केशनारायण यादव के द्वारा खेतलपुर मे तथा विधानसभा ज्ञानपुर अध्यक्ष लालचन्द बिंद के द्वारा खानापुर में कार्यक्रम किया गया।

 समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप पीडीए पंचायत फर्रूखाबाद ब्लाक मोहम्मदाबाद में विशेष अतिथि के रूप में जन पंचायत को सम्बोधित किया।डॉ0 राजपाल कश्यप ने कहा कि पीडीए पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों, पीड़ित अगड़ो और आधी आबादी का एक सच्चा लोकतान्त्रिक गठजोड़ है और यह आम जनता का दिल का बंधन है। फर्रूखाबाद के प्रत्याशी, डॉ0 नवल किशोर शाक्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को समाज के निचले पायदान पर रखा है।

    जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने अपने सम्बोधन में कहा पीडीए यह एक ऐसा जन आंदोलन है जो हर वर्ग को एक साथ लाने का काम कर रही है। सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जाति जनगणना का होना बहुत आवश्यक है। जातियों की संख्या बल के आधार पर ही उन्हें समानुपातिक हक और सम्मान मिलना है। सामाजिक और संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था है उसे भी समाप्त करने का खतरा है। भाजपा सरकार में किसान नौजवान महिलाएं व्यापारी अधिवक्ता शिक्षक और हर समाज पीड़ित है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों और नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के संघर्ष के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी समाजवाद लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखती है।भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। सम्मेलन में भदोही में काशीनाथ पाल,धर्मेन्द्र कनौजिया,ज्ञानपुर में कल्लन यादव सुरेश यादव औराई में डॉ0 कल्ला प्रसाद बिंद जगत नारायण पटेल रवि यादव, धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू शामिल रहे है। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में भी पीडीए पंचायत हुई। असवा मोहम्मद के रिक्खीराम पुरवा में आयोजित पीडीए पंचायत का शुभारंभ मुन्नालाल निषाद की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें रामधनी गौतम, मुरली मनोहर निषाद, गोविंद निषाद,बलराम निषाद, गिरीश निषाद, सिधारी निषाद,प्रीतम निषाद, इलहारुल दर्जी, रमेश निषाद, अमरनाथ निषाद,बहादुर निषाद,लाल बहादुर निषाद,कन्हैयालाल निषाद,रघुनाथ निषाद,फौजदार, दयाराम यादव आदि लोग उपस्थित रहे। भाजपा सरकार जनता परेशान-अखिलेश