Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भाजपा पार्षद की दबंगों ने की पिटाई

भाजपा पार्षद की दबंगों ने की पिटाई

226

प्रयागराज। बीजेपी पार्षद रिंकी यादव और उसके पति रामकुमार यादव पूर्व महानगर उपाध्यक्ष भाजपा की दबंगों ने लाठी डंडों से की पिटाई।पिटाई से बीजेपी पार्षद रिंकी यादव और उसके पति राम कुमार यादव और भतीजे सचिन यादव को आई चोट।पुरानी रंजिश में दबंगों ने मौका पाकर बोला बीजेपी पार्षद पर हमला।पार्षद पति की तहरीर पर फाफामऊ पुलिस ने दस लोगो के खिलाफ नामजद दर्ज किया मुकदमा, कुछ अज्ञात में।विवाह के क्रायक्रम से लौटे थे पार्षद पति बीती देर रात की बताई जा रही है घटना,पूरी घटना सी सी टी वी के कैमरे में हुई कैद।पार्षद पति पर दर्जन भर हमलावर दिख रहे है हमला करते हुए।प्रयागराज के फाफामऊ वार्ड से बीजेपी पार्षद हैं रिंकी यादव,रिंकी यादव के पति राम कुमार यादव भी बीजेपी के हैं नेता।