Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भाजपा ने की मारपीट

भाजपा ने की मारपीट

195

बदायूं में c10k रिपोर्टर से भाजपा के गुंडों ने की मारपीट,चैनल के रिपोर्टर सोनू यादव से बीजेपी के गुंडों ने की मारपीट पुलिस ने बीजेपी के गुंडों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी रात्रि में खुलेआम उडा रहे थे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां.बिना अनुमति रात्रि में नुक्कड सभा को कर रहे थे संबोधित.पत्रकारों को बताया समाजवादी के गुंडे.कवरेज करने गये पत्रकार के साथ भाजपा विधायक के गुर्गों ने की अभद्रता.पत्रकार का मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट करने का किया गया प्रयास.बिसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक हैं कुशाग्र सागर.पीडित पत्रकार ने थाना पुलिस को दी विधायक के गुर्गों के खिलाफ तहरीर.