
पंकज यादव
पटरंगा/अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम धमौरा मजरे जखौली निवासी वीर बहादुर उर्फ प्रवीण सफदरगंज रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे क्रासिंग पर गेटमैन की ड्यूटी रहा था।घर पर मौजूद वीर बहादुर की पत्नी ने दो दिन पूर्व मवई चौराहा पर आरएन हास्पिटल में पुत्री को जन्म दिया वीर बहादुर पुत्री के जन्म को लेकर काफी खुश था वह पत्नी की देखभाल करने के लिए अपने घर से मंगलवार की शाम को बाइक से मवई चौराहा हास्पिटल जा रहा था। वीर बहादुर पचलो व पुरेकामगार के पास सड़क पर बाइक फिसलकर बाइक सहित गहरे गड्ढे में गिर गया जिससे उधर से निकल रहे राहगीरों को नहीं दिखाई दिया। वहीं अस्पताल में मौजूद छोटे भाई धीर बहादुर ने बड़े भाई के न पहुचने पर फोन से सम्पर्क किया लेकिन उनका फोन न उठने पर उनकी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला।
सुबह रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने बाइक सहित एक व्यक्ति को सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा देखकर इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष पटरंगा को दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश व उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गड्ढे में पड़े शव व बाइक को बाहर निकलवाकर बाइक के नम्बर के आधार पर मृतक की पहचान की और इसकी सूचना परिजनों को दी।मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक वीर बहादुर यादव पुत्र राम सजीवन यादव 30 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पटरंगाओमप्रकाश ने बताया की पचलो व पुरेकामगार के बीच सड़क पर फिसलकर बाइक सहित गड्ढे में गिरने से मौत हुई है मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। गहरे गड्ढे में गिरकर बाइक सवार की मौत
























