Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या पेड़ से टकराई बाइक एक की मौत 12 वर्षीय बालक घायल

पेड़ से टकराई बाइक एक की मौत 12 वर्षीय बालक घायल

279

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियां का पुरवा ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की सुबह एक बाइक सवार पेड़ से टकरागया जिससे बाइक सवार राम प्रकाश पुत्र मोतीलाल(46)निवासी ग्राम तिलपुरा थाना मसौली जिला बाराबंकी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीँ 12 वर्षीय अमन पुत्र ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने घायल बालक को इलाज हेतु सीएचसी मवई भेजवाया जहाँ बालक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


जानकारी के मुताबिक मृतक का लड़का आनंद कुमार जो फैजाबाद में रहकर पढ़ाई करता था उसके पिता राशन व अन्य सामान देने अपने गांव से फैजाबाद आ रहे थे तभी रास्ते मे हादसे का शिकार हो गए।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।