अजय सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इंडस्ट्रियल एरिया में एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। जिसमें देर रात सिक्योरिटी गार्ड समेत 6 लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने अपने साथ लोहे की सरिया ली हुई थी और उसी के बल पर बालाजी ट्रांसफार्मर के कर्मचारियों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर के कॉपर कायल पर हाथ साफ कर लिया। जानकारी के मुताबिक लगभग 80 लाख के कॉपर कॉइल पर हाथ साफ करने के बाद बदमाशों ने एक बड़ी गाड़ी में उसे भरकर अपने साथ लेकर रफू चक्कर हो गए।
चिनहट के इंडस्ट्रीयल एरिया मे बड़ी डकैती। देर रात से भोर सुबह तक सुरक्षाकर्मी समेत 6 लोगो को बंधक बनाकर डकैती। असलहे के बल पर बंधक बनाकर लूट ले गए ट्रांसफार्मर मे इस्तेमाल होने वाले कॉपर वायर। बालाजी ट्रांसफार्मर्स मे 70-80 लाख के कॉपर वायर बड़ी गाड़ी मे भरकर ले गए बदमाश। कर्मचारी विक्रम की तनख्वाह का 17 हज़ार कैश भी लूट ले गए बदमाश। चिनहट के अपट्रांन चौकी से मेहज़ 400 मीटर दूरी की वारदात। मौके पर पहुचे जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने लगाईं फटकार। बिना फील्ड यूनिट के घटनास्थल का जायज़ा लेने का क्या मतलब – JCP क्राइम। बड़ी गाड़ी से आये 8 से ज़्यादा बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम। मौके पर फॉरेनसिक की फील्ड यूनिट को बुलवाने का दिया आदेश। चिनहट के देवा रोड स्तिथि अपट्रांन चौकी के पास की घटना। इंडस्ट्रीयल एरिया मे बड़ी डकैती