Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 8 से 10 दिसंबर तक आवासों का भूमि पूजन

8 से 10 दिसंबर तक आवासों का भूमि पूजन

243
UP अबतक 6 हजार से अधिक युवाओं के उद्यम स्वीकृत
UP अबतक 6 हजार से अधिक युवाओं के उद्यम स्वीकृत

8 से 10 दिसंबर तक 97,223 आवासों का भूमि पूजन करेगी योगी सरकार। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत पीएम आवास योजना के लिए बीएलसी घटक के आवासों का होगा शुभारंभ। नगर निकाय स्तर पर चलाया जाएगा अभियान, मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासद रहेंगे उपस्थिति।

लखनऊ। प्रदेश के गरीबों और वंचितों को अपना घर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार 8 से 10 दिसंबर के बीच 97 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवासों का भूमि पूजन करने जा रही है। यह भूमि पूजन अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत चलाया जाएगा, जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासदों की उपस्थिति रहेगी। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार प्रदेश में 14 लाख से अधिक पीएम आवास पूरी तरह से तैयार करके पहले ही बड़ा कीर्तिमान बना चुकी है।

दिए गए निर्देश

प्रमुख सचिव, नगरीय रोजगार एव गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत सकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन (बीएलसी) घटक के शेष बचे आवास के भूमि पूजन को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में सूडा के अधिकारियों के साथ-साथ समस्त जनपदों के परियोजना अधिकारी, सीएलटीसी इंजीनियर्स मौजूद रहे। इसमें सीएम योगी के निर्देश पर योजना के अंतर्गत 97,223 आवासों को प्रारम्भ कराने के लिए 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 के मध्य भूमि पूजन अभियान चलाए जाने के निर्णय की जानकारी दी गई। भूमि पूजन का यह कार्यक्रम नगर निकाय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें जनपद के मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय अध्यक्ष एवं सभासदों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए गए।

पात्र लाभार्थियों की जल्द होगी जिओ टैगिंग

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान शेष समस्त पात्र लाभार्थियों का प्रथम लेवल (नॉट स्टार्टेड) जिओ कराने एवं प्रथम किश्त अवमुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही इस अभियान को प्रचारित- प्रसारित कराते हुए निर्धारित दिवसों में कार्यक्रम का व्यापक कवरेज भी कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सूडा स्तर से कर्मचारियों और अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। 8 से 10 दिसंबर तक आवासों का भूमि पूजन