पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस इसलिए और खास है क्योंकि हम इस वर्ष आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। देश को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं। जश्न आजादी ट्रस्ट ने किया विशाल योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की मौजूदगी में योग गुरु के डी मिश्रा ने लोगो को सिखाया योग। भारतीय आदर्श योग संस्थान ने मनाया आजादी का जश्न
राजू यादव
लखनऊ। स्वंत्रता दिवस का महा उत्सव मनाने के लिए भारतीय आदर्श योग संस्थान एवं जश्न ए आजादी ट्रस्ट द्वारा सम्मिलित रूप से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में एक विशाल योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क में किया गया।जिसमें सम्मिलित लोगों को प्राण ऊर्जा को सीखने का अवसर मिला। मुख्य अतिथि कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति थे।उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले 10 बच्चों को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। योग गुरु के.डी. मिश्रा और मुरलीधर आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन चर्या के मूल गुण रहस्यों को समझते हुए अगर आप रोज योग को करते हैं तो आप निशुल्क ही अपनी कई बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं।कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वहां पर उपस्थित लोगों को अपने घरेलू कार्यक्रम और कामों के लिए कपड़े का झोला इस्तेमाल करने की और प्लास्टिक पॉलीथिन का इस्तेमाल से बचने की सलाह दी।योग के लिए चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों की मंत्री ने बहुत प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि के रूप में धर्मवीर प्रजापति ने योगासन करने वालों से अपील की कि हमें प्रकृति द्वारा दिया गया अनमोल उपहार प्रयोग करना है और आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना भी है। हम किसी चीज का व्यर्थ प्रयोग ना करें। उन्होंने पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व के समय में हम कुएं से जल निकलते थे और जितनी जरूरत होती थी उतना हम लोटे से इस्तेमाल करते थे। जिससे पानी व्यर्थ नहीं जाता था। जैसे-जैसे देश का विकास हुआ कुएं विलुप्त होते चले गए। आज हर घर नल से जल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे जल व्यर्थ में अधिक व्यय होता है। लोग अपना काम करते रहते हैं और टोंटी खुली रहती है जल व्यर्थ बहता रहता है। अगर हम सब इस अनमोल तोफे को नहीं बचाएंगे तो अभी शुद्ध पेयजल ₹20 लीटर प्राप्त हो जाता है परंतु आने वाली पीढ़ी को यह ₹100 प्रति लीटर मिलना भी दुर्लभ हो जाएगा।
उन्होंने पॉलिथीन के प्रयोग से बचने की भी अपील की। मंत्री जी से जब यह सवाल किया गया कि सरकार ने कई बार पॉलिथीन का प्रयोग बंद कराया और कुछ लोगों को प्रयोग के चलते चालान भी किया गया और उनसे वसूली भी हुई। परंतु फिर भी पालीथिन का प्रचलन चल रहा है। इस सवाल का जवाब देने से मंत्री जी बचते नजर आए। कारागार मंत्री ने कहा कि जनता के भी अपने कुछ दायित्व होते हैं जिसे जनता को निभाना चाहिए। वृक्षारोपण कर उन्हें बचाने के लिए अपील मंत्री जी ने की, मंत्री जी के वचनों से प्रभावित योग करने आए सभी सदस्यों ने उनसे अपील की कि मंत्री जी आप प्रतिदिन आकर यहां पर हमें अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित करने की कृपा करें।कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का नाम जैसे है उसी तरह उनके बचन भी लोगों को प्रभावित करते हैं। मंत्री जी नेता कम धर्माचार्य ज्यादा लगते हैं। मंत्री जी ने गर्भ से लेकर अंत तक की बातों का विस्तार पूर्वक विश्लेषण भी किया।उन्होंने कहा कि योग के द्वारा लोग बीमारियों से दूर रहें और स्वच्छ भारत अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाए।
योग गुरु कृष्णदत्त मिश्र ने कहा कि जीवन में निरोग रहना है तो योग को नियमित दिनचर्या बनाएं। लोगो को योग की ट्रेनिंग देते हुए उन्हें नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित भी किया।योग गुरु ने योग के फायदे को विस्तार पूर्वक बताया तथा योगाभ्यास के दौरान सभी को खड़े आसन में ताड़ासन, वृक्षासन, हस्तपादासन,अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन,बैठकर आसन में दंडासन, भद्रासन, उत्कटासन, शशांक आसन, वक्रासन आदि की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि हम लोग योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। योग संस्थान लगातार योग से होने वाले फायदों से अवगत करवाती है। योग जीवन को स्वस्थ और आनंदमय बनाने में मदद करता है इसलिए योग प्रतिदिन करना चाहिए।इस अवसर पर भारतीय आदर्श योग संस्थान के योग गुरु के.डी.मिश्रा सचिव राजकुमार, कर्नल अभय सिंह,राधे भाई,राजू यादव,मधु पांडे एवं कल्पना जी और साथ ही ट्रस्ट की रजिया नवाज,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,बज़्मी यूनुस,वामिक़ खान आदि मौजूद रहे। भारतीय आदर्श योग संस्थान ने मनाया आजादी का जश्न