योगी का शिवपाल पर प्यार अखिलेश पर वार

115
योगी का शिवपाल पर प्यार अखिलेश पर वार
योगी का शिवपाल पर प्यार अखिलेश पर वार

सही निर्णय नहीं लिया तो 2027 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं चच्चू। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपनी स्पीच के दौरान शिवपाल पर कसा तंज, फिर जताई सहानुभूति। शिवपाल के सहारे मुख्यमंत्री ने कई बार अखिलेश यादव को भी घेरा। योगी को शिवपाल पर प्यार अखिलेश पर वार

राजू यादव

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में एक अलग ही मूड में नजर आए। 2 घंटे 11 मिनट की अपनी स्पीच में उन्होंने कई बार विपक्षी विधायक शिवपाल यादव पर हल्के फुल्के अंदाज में व्यंग्य भी किया तो शिवपाल के माध्यम से अखिलेश को भी निशाने पर लिया। अखिलेश पर तंज कसते हुए योगी ने शिवपाल से कहा कि कहा कि चच्चू कुछ तो सिखाया करो, समय का सदुपयोग करो। चच्चू अगर आपने सही निर्णय नहीं लिया तो 27 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं। अभी से तय कर लो आप। मुख्यमंत्री ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि- ‘तुम्‍हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्‍हें यकीन नहीं।’ इस पर सत्‍ता पक्ष के लोगों ने खूब तालियां बजाईं। योगी ने कहा कि कुछ लोग चांदी का चम्‍मच लेकर पैदा होते हैं। उन्‍हें जमीनी हकीकत के बारे में कुछ पता नहीं होता है। वे गांव के लोगों और किसानों की पीड़ा कभी नहीं समझ पाएंगे।

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव जब बोल रहे थे उसी समय किसी सदस्य की आवाज आई, आप इधर आ जाइए। इसके जवाब में शिवपाल ने कहा, आ जाएंगे आ जाएंगे। इसके बाद हंसते हुए शिवपाल ने ओम प्रकाश राजभर की तरफ इशारा किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारे साथी को जल्दी शपथ दिला देना, नहीं तो मेरे ही साथ आ जाएंगे। योगी ने कहा कि अखिलेश यादव गरीबों की बात कर रहे थे। इंसेफ्लाइटिस से पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 वर्ष में 50 हजार बच्चों की मौत हुई थी। चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही थी। 90 फीसदी बच्चे दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ी जाति के थे। क्या यहां पीडीए (पिछड़े और दलित) नहीं था क्या? क्या कर रहे थे। आपको तो पांच साल का मौका भी मिला था। हमें गर्व है कि हमने इंसेफ्लाइटिस का समूल नाश कर दिया है। आज जाइए कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, लखीमपुर खीरी या सहारनपुर तक आप चले जाइए इंसेफ्लाइटिस समाप्त, घोषणा होनी बाकी है। क्या कर रहे थे ये लोग? आज सरकारी अस्पताल में मरीज इसलिए आ रहा है क्योंकि उसे दवा मिल रही है।

इस पर सीएम योगी हंसने लगे। उन्‍होंने क्रय केंद्र के मुद्दे पर शिवपाल यादव के गण‍ित की चर्चा पर कहा, शिवपाल जी आपने अगर ये इमला सत्ता में रहते हुए भतीजे को पढ़ाया होता तो संभवत: कुछ अन्नदाता किसानों का हित हो गया होता। लेकिन भतीजा है कि सुनने को तैयार ही नहीं आपकी बात। इस पर शिवपाल ने अखिलेश की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इंजीनियर हो गए, फिर मुख्यमंत्री हो गए, और हंसते हुए बैठ गए। इस पर अखिलेश उठे और हंसते हुए बोले- ‘मुख्यमंत्री की भी पढ़ाई करा लेनी चाहिए।’ फिर अखिलेश सीएम योगी की तरफ देखकर बोले, ‘कुछ ट्यूशन ले लो आप इनसे।’

आपके साथ ये लोग कभी न्याय नहीं करेंगे


मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब परिवार में सत्ता का संघर्ष बढ़ता है तो कुछ न कुछ चीजें तो सामने आएंगी। शिवपाल जी के प्रति हमारी सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। आपके साथ ये लोग न्याय करेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति सर्पदंश और सांड़ से मरे, इन सभी को आपदा घोषित करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। हम तो सांड़ की नंदी के रूप में पूजा करते हैं। शिवपाल जी आप नहीं करते क्या? तो कुछ तो समझाया करें इन्हें। योगी ने कहा कि 2012 से 17 के बीच प्रदेश की जनता चाचा-भतीजे के बीच द्वंद्व का शिकार होती रही। भतीजे को लगता था कि चाचा हावी ना हो जाएं, इसलिए पैसे नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि एमएसपी क्या होता है शायद नेता विरोधी दल को पता नहीं है। शिवपाल जी को ये बताना चाहिए। योगी को शिवपाल पर प्यार अखिलेश पर वार