Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home लाइफ स्टाइल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी’बनारसी पहलवान’

गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी’बनारसी पहलवान’

225

गणतंत्र दिवस पर कल रिलीज होगी रतन राहा की फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल 26 जनवरी को ASC डिजिटल चैनल से निर्देशक रतन राहा की फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। ये जानकारी रतन राहा ने खुद दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ देसी दंगल पर आधारित बेजोड़ स्टोरी लाइन वाली फिल्म है। जिसे दर्शक यूट्यूब पर ही देख पाएंगे। हमने इस फ़िल्म के लिए खूब मेहनत की थी।

उन्होंने कहा कि साल 2022 के गणतंत्र दिवस पर दर्शकों को एक तोहफा देना चाहते हैं। इसलिए यह फ़िल्म हम रिलीज कर रहे हैं। वैसे भी देश में कोरोना की वजह से सब कुछ बंद है। ऐसे में हम एक बेहतरीन मनोरंजन वाली फिल्म आपके पास ASC डिजिटल चैनल से लेकर आ रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि आप हमारी फ़िल्म देखेंगे और अपनी राय देंगे। फिल्म फुल फ्लेज मनोरंजन वाला है। आप मिस न करिएगा।

उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ में संजय मलिक,सुनील, छोटू,निशा दुबे,गिरीश शर्मा,सन्नी सिंह,सुरेश राजभर,बालेश्वर सिंह,अयाज़ खान,सी पी भट्ट,रानी, नंदनी दुबे,अन्नू ओझा,सीमा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म के निर्माता संजय यादव और अशोक गोस्वामी हैं। कथा बेचन प्रसाद, पटकथा अनिल विश्वकर्मा, संगीत प्रदीप रंजन, पिंटू प्रीतम और गीत मुन्ना दुबे व बेचने प्रसाद का है।