Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या बदहाल सड़कों ने छीना राहगीरों का चैन

बदहाल सड़कों ने छीना राहगीरों का चैन

264
बदहाल सड़कों ने छीना राहगीरों का चैन
बदहाल सड़कों ने छीना राहगीरों का चैन
पंकज यादव


अयोध्या/रूदौली। विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुख्य मार्गो की बदहाल सड़कों ने क्षेत्रीय लोगों का चैन छीन लिया है।इन बदहाल सड़कों से तो राहगीरों का अपनी मंजिल तक पहुंचना मुश्किल सा हो गया। आम जनता का एक ही सवाल है कि जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को मार्गों की खस्ता हालत सुधारने की पहल करनी चाहिए ताकि आवागामन बेहतर हो सके और उस सड़कों पर निकलने वाले राहगीरों का सफर आसान हो सके। बदहाल सड़कों ने छीना राहगीरों का चैन

विधान सभा रूदौली की दर्जनों सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं लेकिन उन गड्ढों को बंद करने वाला कोई नहीं उन रास्तों पर दोपहिया वाहन स्वामी हो अथवा चार पहिया वाहन चालक हर कोई हिचकोले खाकर सफर पूरा करने को विवश हैं। क्योंकि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई।ब्लॉक रूदौली की रूदौली अमानी गंज मार्ग व ब्लॉक मवई के अंतर्गत नेवरा से मवई को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग,राने पुर से बिगिनिया पुल संपर्क मार्ग,सडवा से रजनपुर रोजा गांव आलियाबाद से लिंग रोड सीवन वाजिदपुर संपर्क मार्ग,ऐसे दर्जनों संपर्क मार्गो की हालत बद से बदत्तर है।


जन प्रतिनिधि हो या पीडब्ल्यूडी इन्हें सड़क बनवाने की ओर ध्यान देना चाहिए।जनता तो टैक्स भी अदा कर रही है लेकिन जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।यह सरकार की नाकामी दिखा रही हैं।हजारों लोगों को अपने काम के सिलसिले में रोजाना ब्लॉक,थाना,चिकित्सालय,स्कूल आना जाना होता है लेकिन इन बदहाल सड़कों पर चलना लोगो के लिए बड़ी मुसीबत है।सूबे के मुखिया द्वारा बार बार कहा जाता हैं कि सड़कों को जल्द से जल्द सही किया जाए लेकिन इनके भी फरमान को मातहत अनसुना कर देते है। आखिर लोगों को कब मिलेगी आवागमन की बेहतर सुविधा…? बदहाल सड़कों ने छीना राहगीरों का चैन