अयोध्या जिले को तीन नये प्रशिक्षु बीडीओ की मिली सौगात

232

अयोध्या जिले को तीन नये प्रशिक्षु बीडीओ की मिली सौगात ब्लाकों में मिली नवीन तैनाती।

राम जनम यादव

अयोध्या- जिले को शासन स्तर से तीन नये प्रशिक्षु बीडीओ की सौगात मिली हैं। आमद कराने वाले बीडीओ में रशेष कुमार गुप्ता तारुन बीकापुर, गौरीसा श्रीवास्तव रुदौली व मवई, स्वाति को पूरा व मसौधा ब्लाक में नवीन तैनाती मिली हैं। इन ब्लाकों में तैनात बीडीओ के साथ तीनो नये बीडीओ सरकारी कार्यो में सहयोग करेंगे। इसकी पुष्टि तारुन में तैनात बीडीओ सर्बेश मोहन श्रीवास्तव ने की हैं।