गोमती नदी जलधारा की नीलामी 25 फरवरी को

143

तहसील पट्टी में बहने वाली गोमती नदी जलधारा की नीलामी 25 फरवरी को।

प्रतापगढ़ – मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण केके शुक्ला ने बताया है कि तहसील पट्टी में बहने वाली गोमती नदी जलधारा की नीलामी दिनांक 09 फरवरी को निर्धारित थी जो स्थगित हो गयी थी। उन्होने बताया है कि उपजिलाधिकारी पट्टी द्वारा नीलामी दिनांक 25 फरवरी 2021 को तहसील पट्टी के सभागार में दोपहर 12 बजे पुनः रखी गयी है। इच्छुक समितियॉ समय से प्रतिभा करें।

तहसीलदार रानीगंज एवं लालगंज का किया गया स्थानान्तरण

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने तहसील रानीगंज में तैनात तहसीलदार रानीगंज श्रद्धा पाण्डेय का स्थानान्तरण तहसीलदार लालगंज के पद पर किया है। इसी प्रकार तहसील लालगंज में तैनात तहसीलदार लालगंज पद्मेश श्रीवास्तव का स्थानान्तरण तहसीलदार रानीगंज के पद पर किया है।