Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 17 जनपदों में महिला सदस्य जिला आयोग की नियुक्ति

17 जनपदों में महिला सदस्य जिला आयोग की नियुक्ति

241

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 17 जनपदों में महिला
सदस्य जिला आयोग (पूर्ण कालिक) की नियुक्ति।


लखनऊ। उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 17 जनपदों में महिला सदस्य जिला आयोग (पूर्ण कालिक) की नियुक्ति कि गयी है। इस संबंध में प्रमुख सचिव वीना कुमारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद प्रयागराज में सरला, जनपद जालौन में प्रीतू, जनपद चित्रकूट में अंजलि सिंह, जनपद जौनपुर में गीता, जनपद गाजियाबाद में शैलजा सचान, जनपद महोबा में डा0 अल्का बाजपेयी, जनपद लखीमपुरखीरी में जूही कुद्दूसी, जनपद बदायूं में अनीता, जनपद शाहजहांपुर में नीतू भारती, जनपद हमीरपुर में स्वर्ण लता जायसवाल, जनपद आजमगढ़ में प्रतिष्ठा वर्मा, जनपद संतकबीर नगर में संतोष, जनपद गाजीपुर में दीपा रानी, जनपद चन्दौली में नितिन ढिल्लन, जनपद बांदा में गीतांजलि भारती तथा जनपद बलिया में सुषमा पाण्डेय को महिला सदस्य जिला आयोग (पूर्णकालिक) के लिए नियुक्त किया गया है। महिला सदस्य के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष के लिए अथवा 65 वर्ष की आयु तक के लिए नियुक्त किये गये है।