Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण 05 जुलाई तक करें आवेदन

कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण 05 जुलाई तक करें आवेदन

202

अन्य पिछड़ा वर्ग योजना के तहत अभ्यर्थी कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु 05 जुलाई तक आनलाइन आवेदन करें।

प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘अन्य पिछड़ा वर्ग’’ योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से व्यवहारिक सामूहिक प्रशिक्षण योजना वर्ष 2021-22 (एक माह सैद्धान्तिक तीन माह व्यवहारिक) में उद्योग निदेशालय उ0प्र0 कानपुर के निर्देशानुसार जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

एक जनपद एक उत्पाद का निःशुल्क प्रशिक्षण

स्थानीय आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों से कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 05 जुलाई 2021 तक कर सकते है।

गेंहू खरीद केंद्र बंद, भटक रहे किसान,झूठ बोल रहे कृषि मंत्री- अजय कुमार लल्लू

आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो। इस योजना की अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ में अथवा मोबाइल नम्बर 7355191640/7007923607 पर प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।