Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राष्ट्रीय डेंगू से बचाने के लिए रक्तदान की अपील

डेंगू से बचाने के लिए रक्तदान की अपील

369

सम्मान के लिए श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था का आभार।घरों में खुशहाल माहौल के लिए संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका।डेंगू से बचाने के लिए रक्तदान की अपील । रक्त दाता अपना नाम नोट कराएं।

एस0पी0मित्तल

अजमेर। श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था के मार्गदर्शक संजय लढ्ढा , महामंत्री राकेश बाहेती आदि प्रतिनिधि मेरे पुष्कर रोड स्थित निवासी पर आए और सकारात्मक व देशहित में ब्लॉग लिखने के लिए मेरा सम्मान किया । मुझे समाज का मैडल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र दिया । समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रतिदिन तीन चार ब्लॉग लिखना कठिन काम है । हर ब्लॉग का अपना महत्व होता है । सभी प्रतिनिधियों ने मेरे प्रति सद्भावना प्रकट की । लढ्ढा और बाहेती ने बताया कि उनकी संस्था परिवारों में खुशनुमा माहौल बनाने के महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है । वाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से देशभर के लाखों परिवार संस्था से जुडे है । समय समय राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं करवाई जाती है । प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाते हैं । खास बात यह है कि पुरस्कार भी वाटसएप ग्रुप्स में शामिल लोग ही देते है । लेकिन जिन परिवारों में पुरस्कार पहुंचता है, वहां खुशी का माहौल बनता है ।कोरोना काल में यह प्रयोग बहुत सफल रहा । संस्था के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9079 87 6904 पर संजय लढ्ढा तथा 9887 35 6891 पर राकेश माहेश्वरी से ली जा सकती है ।


रक्त दान की अपील

अजमेर में तेजी से फैल रहे डेंगू बुखार को देखते हुए समाजसेवी संदीप बंसल ने युवाओं से रक्त दान की अपील की है । बंसल ने बताया कि डेंगू बुखार में अनेक मरीजों के ब्लड में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है । ऐसे मरीज को S D B तकनीक वाले प्लेटलेट्स की जरूरत होती है । इसके स्वस्थ युवा की जरूरत होती है क्योंकि ब्लड से प्लेटलेटस निकाल हाथों हाथ मरीज को चढाया जाता है । बंसल ने रक्तदान करने वाले युवाओं से अपील की कि उनके वाट्सएप नंबर 9829 23 1667 व 7410 89 0000 पर अपना नाम, मोबाइल नंबर व ब्लड ग्रुप की जानकारी भेंजे । ताकि जरूरत होने संबंधित युवक को बुलाया जा सके ।