Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आलमाइटी पब्लिक स्कूल ने माफ किया 06 माह की फीस

आलमाइटी पब्लिक स्कूल ने माफ किया 06 माह की फीस

200

सुनील कुमार पाण्डेय

  महराजगंज – बृजमनगंज आलमाइटी पब्लिक स्कूल बृजमनगंज व बंगला चौराहा ने कोविड-19 से प्रभावित सत्र 2020-21 का कक्षा के०जी० से कक्षा 8 तक की पूरी फीस में से 6 माह की फीस माफ कर दिया है। उक्त जानकारी आलमाइटी पब्लिक स्कूल बृजमनगंज व बंगला चौराहा के प्रबन्धक महमूद आलम ने देते हुए बताया कि यह निर्णय अभिभावकों की परेशानी व बच्चों के भविष्य को देखते हुए लिया गया है। वर्तमान सत्र में विद्यालय ने आनलाइन पढ़ाई पूरे प्रयास के साथ कराया है फिर भी उसे पर्याप्त न मानते हुए शासन के गाइडलाइन के अनुसार शैक्षणिक सत्र शुरू किया गया है। जिसमे बच्चों के समस्त पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान भी विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया जिससे विद्यालय के ऊपर वित्तीय संकट है। लेकिन विद्यालय ने हमेशा अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के हित को सर्वोपरि रखा है। विद्यालय की उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए छात्र व समाज हित में 6 माह की फीस माफ की गयी है।