
सास-दामाद के बाद अब समधन-समधी के साथ फरार,पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट…

अनिल साहू
बदायूं। अलीगढ़ का चर्चित सास-दामाद केस के बाद अब बदायूं में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।यहां सास-दामाद नहीं समधन समधी के साथ फरार हो गई है।दोनों में प्यार इतना बढ़ा कि एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया,एक दूसरे का दामन थाम लिया,उनके प्यार में परिवार वाले बाधा न बनें, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से फरार हो गए।मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र का है।पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि महिला के चार बच्चे भी हैं।
अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद प्रेम प्रसंग के बाद अब बदायूं जनपद से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दातागंज कोतवाली क्षेत्र में समधन और समधी एक-दूसरे के प्रेम में इस कदर डूबे कि उन्होंने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया और परिवार की परवाह किए बिना घर से फरार हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला चार बच्चों की मां है। उनके अचानक लापता होने के बाद पति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुनील ने अपनी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी ममता के साथ 2002 में हुई थी।दो बेटे और दो बेटियां हैं।वह अक्सर ट्रक चलाने के कारण बाहर रहता था,पत्नी के बताने पर पैसा उसको देता रहता था।उसके समधी शैलेंद्र का घर में आना-जाना शुरू हो गया,उसकी पत्नी ममता के साथ उसके संबंध हो गए।पीठ पीछे ममता समधी शैलेन्द्र को घर बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी।ममता ने शैलेन्द्र को बुलाया और फरार हो गई,वह घर में रखा। सास-दामाद के बाद अब समधन-समधी के साथ फरार
























